UPSSSC JE Result : छह साल से लटकी जूनियर इंजीनियर भर्ती का आ गया रिजल्ट यूपी में
UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश में साल 2018 में निकली जूनियर इंजीनियर भर्ती का रिजल्ट फाइनली छह साल बाद जारी हो गया है. अभ्यर्थियों को इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन करना पड़ा. इसके जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1381 जूनियर इंजीनियर की भर्ती की जानी थी.
UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती के रिजल्ट का छह साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाना होगा. जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1381 जूनियर इंजीनियर की भर्ती की जानी थी.
जूनियर इंजीनियर भर्ती लिखित परीक्षा अप्रैल 2022 में हुई थी. फिर एक साल से ज्यादा बीतने के बाद अगस्त-सितंबर-2023 में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हुआ. जिसके बाद आयोग ने कहा कि नवंबर 2023 में रिजल्ट आ जाएगा. लेकिन नहीं जारी हुआ. कई बार धरना प्रदर्शन के बाद फाइनली रिजल्ट छह साल बाद 31 जुलाई को जारी हुआ.
इन पदों के लिए नहीं मिले उम्मीदवार
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में इलेक्ट्रिकल एवं मैनकेनिकल फोरमैन के तीन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी है. इसलिए आयोग ने इन खाली पदों को वापस भेज दिया है. इसके अलावा लघु सिंचाई विभाग में भी मुख्य इंजीनियर पद पर किसी दिव्यांग उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इसका भी एक पद खाली रह गया. जिसे अब जनरल कैटेगरी के लिए ओपन कर दिया गया है.